पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक क्यों नहीं हो रहा है?

पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख नज़दीक आ रही है, वैसे वैसे लोगो के बिच बेचैनी बढ़ते जा रही है| काफी लोग पहले से ही अपने आधार और पैन कार्ड में नाम और जन्म तिथि, मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए परेशान हो रहे थे और अब करोनावायरस के चलते उनकी परेशानी और बढ़ते हुए दिख रही है। सरकार के नए आदेश के अनुसार ३० जून २०२०, आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करने की आखरी तारीख है।


अब कई लोगों का प्रश्न है की उनका पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक क्यों नहीं हो रहा है। तो मैं आपको बताना चाहता हूँ की अगर आप का पैन कार्ड और आधार कार्ड में आपके या फिर आपके पिताजी के नाम में कोई अंतर है तोह इससे पैन आधार कार्ड के लिंक करने में कोई दिकत नहीं होगी। जी हां आप ने सही पढ़ा अगर कोई भी अंतर हो नाम में तोह इसका कोई असर नहीं पड़ेगा आपके आधार पैन कार्ड लिंक करने में।

अब कई लोग सोच रहे होंगे की फिर भी आधार पैन लिंक नहीं हो रहा है, तो मैं उनसे कहना चाहता हु की आपको अपना पैन और आधार कार्ड में जो जन्म साल है क्या वह   एक जैसा है अगर नहीं तो आपका पैन आधार कार्ड लिंक नहीं हो सकता। अब आपको आधार या पैन किसी एक में आपको अपना जन्म साल ठीक करवाना होगा।

पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने का तरीक़ा :

  • लिंक करें - इसे क्लिक करे
  • अब आप इनकम टैक्स के वेबसाइट में आ जाएंगे।
  • सबसे पहले बॉक्स में पैन नंबर अंकित करे ।
  • दूसरे बॉक्स में आधार नंबर डाले।
  • तीसरे बॉक्स में नाम लिखे जैसा आपके आधार कार्ड में लिखा है।
  • उसके बाद अगर आपके आधार में केवल जनम साल है तो छोटे बॉक्स में क्लिक करे। 
  • फिर निचे आपको एक नंबर लिखा हुआ फोटो दिखेगा उसे देख कर निचे बॉक्स में लिखे।
  • इसके बाद आखरी स्टेप में लिंक आधार बटन को क्लिक करे।
  • लीजिये आपका आधार पैन लिंक हो गया। 

अगर आपको अभी भी पैन कार्ड और आधार कार्ड के लिंक करने में कोई परेशानी आ रही है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे, हम आपकी परेशानी दूर करने का प्रयास करेंगे।

Comments

Recommended